मप्र हाईकोर्ट में जल्द ही 10 नए जजों की नियुक्ति हो सकती है। सूत्रों की माने तो पांच जिला जज और पांच वरिष्ट वकीलों के नाम हाईकोर्ट जज के लिए भेजे गए हैं। इस लिस्ट में इंदौर से डीजे राजीव श्रीवास्तव और वकील आरएस छाबड़ा का नाम शामिल किया गया है।
जिला जजों में इनका नाम शामिल
– डीजे भोपाल शैलेन्द्र शुक्ला, डीजे विजिलेंस अनिल वर्मा, डीजे इंदौर राजीव श्रीवास्तव, डीजे विजिलेंस जबलपुर राजेश गुप्ता, डीजे आरपी शर्मा।
वकीलों में इनका नाम शामिल
इंदौर से वकील आर एस छाबड़ा, ग्वालियर से अमी प्रबल सोलंकी, जबलपुर से मनोज शर्मा और दीपक अवस्थी शामिल है।