सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को सरकार ने अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया था. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है. जहां कोर्ट का फैसला सीबीआई डायरेक्टर के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. तो वहीं सरकार के लिए नई मुसीबतें खड़ी हो गई हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने कहा है कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं बचा सकता है. उन्होंने कहा कि राफेल पर सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा जांच करने वाले थे. राफेल पर अब पीएम मोदी को कोई नहीं बचा सकता है.
सीबीआई चीफ को रात के एक बजे हटा दिया गया, क्योंकि वो राफेल घोटाले जांच शुरू करने वाले थे. अब उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया है, कुछ न्याय तो जरूर हुआ. अब देखते हैं क्या होता है.