Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
अंगारेश्वर महादेव मंदिर समिति को दानपेटी और रसीदों से हजारों की रु. की आमदनी
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारअंगारेश्वर महादेव मंदिर समिति को दानपेटी और रसीदों से हजारों की रु....

अंगारेश्वर महादेव मंदिर समिति को दानपेटी और रसीदों से हजारों की रु. की आमदनी

अंगारेश्वर महादेव मंदिर समिति को दानपेटी और रसीदों से हजारों की रु. की आमदनी

उज्जैन 14 जून। श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर मंगलवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। कई श्रद्धालुओं द्वारा भात पूजन, मंगल शांति व अन्य पूजन कराये जाते हैं। मंगल शांति भात पूजन की 438 रसीदें काटी जाती है। इससे मंदिर समिति को 64550 रुपए की आय हुई है।

श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर वर्ष 2016 सिंहस्थ में पहली बार दान पेटी स्थापित की गई थी जिसके कारण लगातार आय में बढ़ोतरी होने लगी एवं वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर द्वारा यह निर्देशित किया गया कि जो पूजन अर्चन हो उसकी शासकीय रसीद काटी जावे तब से लगाकर आज तक लगातार अंगारेश्वर महादेव मंदिर में रसीदें काटी जा रही हैं पहले की भांति देखे तो भात पूजन मंगल शांति करवाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी हुई है, जिससे मंदिर की आय में भी वृद्धि हुई है।

इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष व अनुविभागीय अधिकारी घट्टिया श्री धीरेंद्र पाराशर व तहसीलदार एवं सचिव श्री प्रकाश परिहार व मंदिर प्रबंध समिति के प्रबंधक प्रभारी गोपाल शर्मा द्वारा दी गई। श्री शर्मा द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि वर्तमान में श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे श्रद्धालुओं द्वारा पृथक पृथक रूप से दान की रसीदें कटवाए जा रही है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर