Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारअकेले घरों से निकलने वाली महिलाएं सावधान… शहर में घूम रहे हैं...

अकेले घरों से निकलने वाली महिलाएं सावधान… शहर में घूम रहे हैं बातों में उलझाने वाले ठग

अकेले घरों से निकलने वाली महिलाएं सावधान… शहर में घूम रहे हैं बातों में उलझाने वाले ठग

फिर वृद्धा को ठगा: दो तालाब के पास महिला से सोने के जेवर, नगदी और मोबाइल की ठगी

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।वृद्ध महिलाओं को बातों में उलझाकर दो बदमाशों द्वारा ठगी की वारदातों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। शनिवार सुबह अपने पोते के साथ छोटे बेटे के घर पैदल जा रही वृद्धा को दो तालाब के पास रोककर बदमाशों ने बातों में उलझाया और सोने के जेवर सहित दो हजार रुपये नगद व एक कीपैड मोबाइल उड़ा दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में धारा 420 का केस दर्ज किया है।

पहले पता पूछा फिर बातों में उलझाया

किरण सोलंकी पति मांगीलाल सोलंकी 64 वर्ष निवासी कमला नेहरू नगर के बेटे शक्ति सोलंकी ने बताया कि मां बड़े भाई पवन सोलंकी के घर से पोते डुग्गू के साथ मैजिक से मेरे घर आ रही थीं। दोनों ऋषि नगर पेट्रोल पंप पर मैजिक से उतरे और पैदल ही कमला नेहरू नगर की ओर चलने लगे। करीब 11.30 बजे दादी पोता दो तालाब के पास स्थित शिंदे नर्सिंग होम तक पहुंचे तो उन्हें एक युवक ने रोका और पता पूछने लगा।

किरण सोलंकी ने किसी ओर से पता पूछने को कहा उसी दौरान दूसरा युवक आ गया। पता पूछने वाला उससे बात करने लगा और उससे कहा कि तेरी मां की तबीयत खराब है। दोष निवारण के लिये हाथ में पत्ते लेकर 30 कदम चलने को कहा और बोला कि तुझे देवी मां दिखेंगी। राहगिर युवक 30 कदम चला और बोला हां मुझे देवी मां दिखाई दे रही हैं। यह डेमो देखकर किरण सोलंकी वहीं रुक गईं फिर युवकों ने उनसे बातचीत शुरू की और बताया कि तुम्हारे दो लड़के हैं, दो लड़कियां हैं। तुम्हारा नया मकान बन रहा है।

तुम्हारी मां की तबियत खराब है, बेटे पर खतरा है। दोष निवारण करने हरिद्वार जाना पड़ेगा। अनजान युवक की बातों में किरण सोलंकी उलझती चली गईं। करीब 15 से 20 मिनिट तक युवकों ने उनको बातों में उलझाने के बाद कान में पहने सोने के टाप्स, चांदी की चैन, 2000 रुपये नगद व कीपैड मोबाइल एक पोटली में बंधवाया और कहा हाथ में पत्ते लेकर आंखें बंद करो और 30 कदम चलो। तुम्हारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। यह सुनकर किरण सोलंकी पैदल चलीं और 30 कदम के बाद पीछे मुडकर देखा तो दोनों युवक भाग चुके थे। उन्होंने आसपास पूछताछ के बाद घर पहुंचकर बेटे को घटना की जानकारी दी और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

फ्रीगंज में 4 दिन पहले भी हो चुकी है घटना

राजकुमारी शर्मा पति जयप्रकाश शर्मा 62 वर्ष बुधवार को कपड़े ड्रायक्लिन कराने फ्रीगंज आईं थीं। हारफूल वाली गली के सामने से पैदल जा रही थीं तभी दो युवक उन्हें मिले। दोनों ने कहा कि तुम्हारे घर में लक्ष्मी दोष है इस कारण सोने के गहने निकाल दो।

उन्होंने सोने की 3 अंगूठी, 1 चैन, सोने के कड़े व 3000 रुपये नगद निकालकर रूमाल में बांध दिये। बदमाशों ने कहा कि 80 कदम चलो। पीछे मुड़कर मत देखना। राजकुमारी करीब 20 कदम चलीं और उन्हें शंका हुई तो पीछे मुड़कर देखा तब तक दोनों युवक भाग चुके थे। इसकी रिपोर्ट माधव नगर थाने में दर्ज कराई गई।

7 दिन पहले हुई थी ठगी खरसौदखुर्द में…… शकुंतला पति रामचंद्र 60 वर्ष निवासी खरसौदखुर्द थाना इंगोरिया सोमवार सुबह गांव में स्थित पाटीदार समाज राम मंदिर दर्शन पूजन के लिये गई थीं जहां उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिसने शकुंतलाबाई से कहा कि मुझे रुपयों के साथ भगवान को सोना भी चढ़ाना है।

कुछ देर के लिये आपके जेवर दे दो। पूजन के बाद आपको जेवर वापस दे दूंगा। वृद्धा ने सोने की चैन, मंंगलसूत्र, झुमकी, अंगूठी आदि जेवर उसे सौंप दिये। युवक उक्त जेवर लेकर भाग गया। वृद्धा ने इंगोरिया थाने पहुंचकर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर