उम्मीदवारों को देना होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम, अप्रैल में होगी पहली परीक्षा
इंडियन आर्मी ने अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। अब नई प्रक्रिया के मुताबिक, जो उम्मीदवार इस रिक्रूटमेंट में शामिल होना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन ((CEE)) देना होगा। एट्रेंस ट्रेस्ट के बाद उम्मीदवार को फिजिकल फिटनेस टेस्ट, इसके बाद मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इंडियन आर्मी ने इसकी सूचना जारी कर दी है।
पहले बिल्कुल अलग थी ये प्रोसेस
हालांकि इससे पहले अग्निवीर रिक्रूटमेंट प्रक्रिया पूरी तरह अलग थी। उम्मीदवारों को पहले फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ता था, जिसके बाद मेडिकल टेस्ट होता थी। इसके बाद सबसे आखिर में उम्मीदवारों को ष्टश्वश्व के लिए क्वालिफाई करना था।
जारी सूचना के मुताबिक, अग्निवीर रिक्रूटमेंट के लिए उम्मीदवारों को अब 2023 से इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। पूरे देश में पहली ऑनलाइन ष्टश्वश्व परीक्षा अप्रैल 2023 में लगभग 200 स्थानों पर होनी है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी 2023 के मध्य से एक महीने के लिए खुले रहेंगे।
कैसें करें रजिस्ट्रेशन?
जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती को लेकर कंफ्यूजन है, वे इंडियन आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट 222 www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड किए गए वीडियो How to Register और ‘How to Appear in Online Common Entrance E&am देख सकते हैं। सूचना में यह भी बताया गया कि उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहें। मॉक टेस्ट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं।
रैली से पहले देना होगा टेस्ट
रिक्रूटमेंट रैलियों में उम्मीदवारों की संख्या छोटे शहरों में 5,000 से लेकर बड़े शहरों में 1.5 लाख तक हो जाती है इसी को कम करने के लिए सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया है। साथ ही इससे प्रशासन को भारी लागत और लॉजिस्टिक की व्यवस्था करनी पड़ती थी। इन सब को ध्यान में रखकर बदलाव किया गया है। अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में कराया जाएगा। अब तक 19000 अग्निवीरों की जॉइनिंग हो चुकी है और आगामी सप्ताहों में 21,000 और अग्निवीर जॉइन करेंगे।
सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE E&am w®wx) 2023) की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 8 जनवरी 2023 को किया गया था।
ओएमआर आंसर शीट और परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के रिकॉर्डेड रिएक्शन्स 15 फरवरी 2023 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए किया गया था।
ऑब्जेक्शन के लिये प्रति प्रश्न 200 रु.
जारी प्रोविजनल आंसर-की पर उम्मीदवार 15 फरवरी 2023 तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 रुपए फीस देना होगी। प्रोविजनल आंसर-की पर मिले ऑब्जेक्शन को सॉल्व करने के बाद फाइनलआंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
एज लिमिट- कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों की उम्र 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच तय की गई है।
आंसर की डाउनलोड करने के लिए प्रोसेस
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Display of responses and answer keys-AISSEE 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर लॉग इन करें।
- प्रोविजनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इसे चेक करें। अगर ऑब्जेक्शन हो तो दर्ज कराएं।