अजब गजब: 7 की जगह 90 दिन गुजरे, विक्रम के कुलसचिव नहीं हटे
लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी विक्रम विश्वविद्यालय को नहीं मिल पा रहा नया कुलसचिव
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:अजब-गजब एमपी के बारे में कई बार सुना लेकिन अब विक्रम विश्वविद्यालय में यह दिखाई दे रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे को विक्रम विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलसचिव नियुक्त कर लिखित निर्देश दिया था कि वे सात दिन में ज्वाइन करें। 90 दिन से ज्यादा गुजर चुके लेकिन न कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक हटे न डॉ. खरे ने ज्वाइन किया।
अजब गजब किस्सों का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है, जो उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में हो रहा। 12 अप्रैल 2023 को उच्च शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी डॉ. खरे का विक्रम विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलसचिव के रूप में स्थानांतरण आदेश यथावत रख कर कहा था कि वे सात दिनों में विक्रम विश्वविद्यालय में कुलसचिव पद पर ज्वॉइन करें।
दरअसल, कुलसचिव डॉ. पुराणिक विक्रम विश्वविद्यालय से रिलीव नहीं हो रहे और उन्हें रिलीव करने का अधिकार कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडे को नहीं है। इस कारण यह अजीबोगरीब स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस समर्थित संगठन डॉ. पुराणिक को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन भी कर चुका,लेकिन कुलसचिव डॉ. पुराणिक आज यथावत अपनी कुर्सी पर डटे हुए हैं।
सिर्फ कार्यपरिषद से रखा दूर…पहली बार विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार को हुई कार्यपरिषद की बैठक से कुलसचिव डॉ. पुराणिक को बैठक से दूर रखा। लोकायुक्त द्वारा कुलसचिव डॉ. पुराणिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है और जिस मामले में केस दर्ज हुआ, उसी को लेकर कार्यपरिषद में प्रस्ताव पर चर्चा होनी थी।
उच्च स्तर पर बात करूंगा
यह सही है कि कुलसचिव डॉ. पुराणिक का स्थानांतरण आदेश जारी हो चुका है। उनको रिलीव करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं। मामले में उच्च स्तर पर बात कर मार्गदर्शन लिया जाएगा। प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय
आखिर क्या है मजबूरी…?
डॉ. पुराणिक को लेकर इतना कुछ हो चुका है फिर भी विश्वविद्यालय से रिलीव नहीं किया जा रहा। इस कारण सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर क्या मजबूरी है। ये मुद्दे
डॉ. पुराणिक प्रतिनियुक्ति पर कुलसचिव नियुक्त हैं।
28 दिसंबर 2022 में राज्यपाल के आदेश पर प्रतिनयुक्ति समाप्त करने का आदेश।
अप्रैल 2023 में उच्च शिक्षा विभाग ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के उप कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे को विक्रम विश्व विद्यालय में प्रभारी कुलसचिव के पद पर यथावत रखा।
अप्रैल में ही एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में चैनल गेट पर डॉ. पुराणिक के फोटो पर कालिख पोती और फोटो पर जूते मारे।
एनएसयूआई ने ही विरोध प्रदर्शन कर डॉ. पुराणिक की नेमप्लेट पर कालिख पोती।
21 जून 2023 को विक्रम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसओईटी) में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में फर्जीवाड़े की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक सहित पांच के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।