Monday, June 5, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीअटल अनुभूति पार्क में आज पौधारोपण

अटल अनुभूति पार्क में आज पौधारोपण

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर होगा आयोजन

उज्जैन।पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर अटल फाउंडेशन इंदौर द्वारा अटल अनुभूति पार्क में पौधारोपण एवं विशिष्ट जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। अटल फाउंडेशन के अभिषेक तिवारी एवं अभिषेक निगम ने बताया कि स्वर्गीय श्री अटल की भतीजी माला वाजपेई तिवारी की प्रेरणा से आयोजित यह कार्यक्रम आज 25 दिसंबर शनिवार को दोपहर 1 बजे कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति पार्क में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में अटल जी की स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। साथ ही समाज में विशिष्ट सेवा देने वाले महानुभावों का अटल फाउंडेशन द्वारा स्वागत सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं दादूराम आश्रम के संस्थापक ज्ञान दास महाराज, डॉ. एचपी सोनानिया, सेवा भारती उज्जैन, श्री अवंतिका देशी चिकित्सा मंडल उज्जैन, यातायात डीएसपी सुरेंद्र पालसिंह राठौर, पुलिस आरक्षक दुर्गेश जोशी, धनवंतरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जेपी चौरसिया, वन विभाग के डिप्टी रेंजर के के पवार, का सम्मान किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!