Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारअतिक्रमण और गंदगी से घिरा प्री-पेड बूथ

अतिक्रमण और गंदगी से घिरा प्री-पेड बूथ

कई दिनों से बंद होने के कारण हरसिद्धि चौराहे से यात्रियों को मनमाना ऑटो किराया चुकाना पड़ रहा

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। बाहर से आए यात्रियों से ऑटो चालक निर्धारित दर से अधिक किराया न वसूले इसके लिए हरसिद्धि मंदिर के ठीक सामने चौराहे पर प्री-पेड बूथ स्थापित किया गया था। यह कई दिनों से बंद है और सामने अतिक्रमण व गंदगी के कारण यहां लोग पहुंच नहीं पाते।

श्री महाकाल लोक का लोकार्पण होते ही बाहर से आने वाले पर्यटक और यात्रियों के साथ ऑटो चालकों ने मनमाना किराया वसूल करना शुरू कर दिया था। इसकी शिकायतें तत्कालीन कलेक्टर आशीष सिंह तक पहुंची थी। उन्होंने इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस विभाग तथा आरटीओ के अभियान चलाने तथा खासकर महाकाल और हरसिद्धि क्षेत्र के साथ-साथ बस स्टैंड और स्टेशन के समीप प्री-पेड बूथ स्थापित करने तथा इन्हें नियमित रूप से संचालित करने के लिए कहा था।

उस दौरान आरटीओ ने भी कई दिनों तक सख्ती से अभियान चलाया था और सभी ऑटो में मीटर लगाना अनिवार्य किया था। तब आरटीओ द्वारा ऑटो चालक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की गई थी और मीटर के हिसाब से बाहर से आए यात्रियों से किराया लिए जाने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके अलावा प्री-पेड बूथ सुविधा को निरंतर रखने का निर्णय लिया गया था।

परंतु अब हरसिद्धि मंदिर के सामने स्थापित प्री-पेड बूथ की हालत बता रही है कि यातायात पुलिस और आरटीओ ने इस व्यवस्था पर ध्यान देना छोड़ दिया है। उक्त प्री-पेड बूथ के प्रवेश द्वार पर कचरे के ढेर लगे हुए हंै और ठीक सामने ऑटो चालकों द्वारा अपने वाहन खड़े कर वहां तक पहुंचने का रास्ता तक नहीं छोड़ा जाता। ऐसे में हरसिद्धि चौराहे से बाहर से आए यात्रियों को ऑटो सेवा लेने के लिए मनमाने दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर