अधूरे रहे काम नगर निगम करेगा पूर्ण, निरीक्षण के दौरान महापौर ने कहा…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। सीवरेज लाईन चेम्बरों के अधूरे काम टाटा तत्काल पूर्ण कराए, कार्य अधूरा रहने की स्थिति में अब निगम अलग से कार्य कराएगा जिसकी राशि टाटा से वसूली जाएगी। वहीं दुर्घटना होने की स्थिति में टाटा पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। बारिश में कोई नया कार्य ना करते हुए कंपनी से अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाए।
यह निर्देश महापौर मुकेश टटवाल ने सोमवार को शहर में चल रहे टाटा के सीवरेज लाईन कार्यो का निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने टाटा के अधूरे कार्यो पर नाराजगी प्रकट करते हुए टाटा के अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि वर्षा ऋतु आरंभ होने को है, और कई स्थानों पर सीवरेज लाईन के चेंबर अधूरे होकर खुले पड़े हैं तथा सीवर लाईन के कार्य भी अधूरे हैं। महापौर ने कहा कि अधूरे चेंबरों का कार्य तत्काल पूर्ण कराएं अन्यथा निगम द्वारा पृथक से इन अधूरे कार्यो को कराया जाएगा और लागत राशि टाटा से वसूली जाएगी।
इसके साथ ही अगर अधूरे कार्यो के कारण, खुले चेंबरों से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी टाटा की होगी और दुर्घटना के सम्बंध में टाटा के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। यही प्रक्रिया पीएचई की लाईन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी अपनाई जाएगी अर्थात टाटा के कार्यों के चलते यदि पीएचई की लाईन क्षतिग्रस्त होती है या हुई है तो इसकी राशि भी टाटा से वसूली जाएगी। महापौर ने लालपुल, रंजीत हनुमान, ईदगाह इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी प्रकाश शर्मा, अधीक्षण यंत्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला, जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी, वाप्कोस एवं टाटा के अधिकारी साथ थे।
नागरिक वाट्सएप पर सूचना दें
टाटा के अधूरे चेंबर और लाईन के कारण किसी भी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा की स्थिति कहीं उत्पन्न होती है तो नागरिक महापौर हेल्प लाईन नम्बर 8878973710 पर वाट्सएप के माध्यम से फोटो सहित सूचना दे सकेंगे।