Sunday, September 24, 2023
Homeउज्जैन समाचारअनाज चोरी करने वाले हिस्ट्रीशिटर भाई गिरफ्तार

अनाज चोरी करने वाले हिस्ट्रीशिटर भाई गिरफ्तार

उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सहकारी समितियों के गोदामों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशिटर भाइयों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है।

पुलिस ने बताया कि महिदपुर, महिदपुर रोड़, इंगोरिया, भाटपचलाना, खाचरौद आदि थाना क्षेत्रों में स्थित सहकारी समितियों के गोदामों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले हिस्ट्रीशिटर दीपक बरगुंडा और उसके भाई को भेरूगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ढाबे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

दोनों भाई लोडिंग पिकअप वाहनों में गेहूं और सोयाबीन चोरी करते थे। दोनों को खाचरौद पुलिस के सुपुर्द किया गया है। चोरों की गिरफ्तारी पर एसपी द्वारा 5-5 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर