Sunday, December 10, 2023
Homeमनोरंजनअनुपम खेर निभाएंगे गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका

अनुपम खेर निभाएंगे गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका

Anupam Kher: बॉलीवुड के शानदार एक्टर अनुपम खेर ने इस उम्र में भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया में एक्टर को दो दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। अनुपम खेर ने हर तरह-तरह के किरदार निभाए हैं और हर किरदार लोगों को खूब पसंद आए। ‘द कश्मीर फाइल्स’ में उनके रोल और एक्टिंग की काफी तारीफ की गई थी।

अब एक बार फिर एक्टर एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं। अनुपम जल्द ही अपनी 538 वीं फिल्म करने वाले हैं। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी अगली फिल्म की जानकारी दी है।दरअसल अनुपम खेर ने अपनी अगली फिल्म में महान कवि और फिलॉस्फर ‘रबीन्द्रनाथ टैगोर’ की भूमिका निभाएंगे।

अनुपम ने अपनी इस फिल्म का ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक शेयर किया है। ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें अनुपम, रबिंद्रनाथ टैगोर के आउटफिट से मिलते-जुलते कपड़े पहने नजर आए। लंबी दाढ़ी और सफेद बाल में के साथ अनुपम का लुक काफी परफेक्ट लग रहा था।

वे उस पोस्टर में जमीन की ओर देख रहे हैं और कुछ सोच रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गुरुदेव को पर्दे पर साकार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस फिल्म की ज्यादा जानकारी आपके साथ साझा करूंगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर