उज्जैन। अग्रवाल समाज का अन्नकूट एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया गया। श्री पुरूषोत्तम नारायण भगवान का मनमोहक श्रृंगार कर महाआरती की एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल, कर सलाहकार कैलाश मित्तल, नंदकिशोर गर्ग, सरोज अग्रवाल का सम्मान किया गया। इस अध्यक्षता अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष भगवानदास ऐरन ने की। इस अवसर पर प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, गोविंद गोयल, दीपक मित्तल, शैलेष मित्तल, शैलेष मित्तल, प्रदीप मित्तल, रामबाबू गोयल, मधुर गर्ग, विजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, गोविंद गोयल आदि उपस्थित थे।