Sunday, May 28, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीअन्नकूट महोत्सव का आयोजन

अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

उज्जैन। अंकपात मार्ग अवंतिपुरा स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर (शिव परिवार) एवं मंगल मारूति, माता अलियासन, भैरव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 56 पकवानों के स्थान पर 110 सुस्वादु व्यंजनों का महाभोग भगवान को अर्पित किया गया। इस अवसर पर पं. रामा गुरू मंडली द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पारायण किया गया। अतिथियों ने महाआरती की।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर