Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
अन्न एक व्यंजन अनेक प्रतियोगिता का आयोजन…
Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीअन्न एक व्यंजन अनेक प्रतियोगिता का आयोजन…

अन्न एक व्यंजन अनेक प्रतियोगिता का आयोजन…

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन।  भारत विकास परिषद सांदीपनि द्वारा महिलाओं के कलात्मक-वैचारिक विकास हेतु तीन दिनी महिला संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर संयोजिका पूजा चित्तौड़ा एवं विनी अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दिवस व्यंजन कला विशेषज्ञ आशा गुप्ता द्वारा ओट्स नानखटाई, मधु पटेल द्वारा चॉकलेट व इटालियन गार्लिक ब्रेड, रोशनी पटेल द्वारा गुजराती दाबेली बनाना सिखाया गया। अन्न एक व्यंजन अनेक प्रतियोगिता में मैंगो, सत्तू, बर्फी बनाकर प्रथम विजेता कृष्णा चित्तौड़ा रहीं।

द्वितीय दिवस पर प्राकृतिक तरीके से सौंदर्य और शरीर संवर्धन पर कॉस्मेटिक विशेषज्ञ डॉ. सुमेघा जैन ने मार्गदर्शन किया। शिविर के तृतीय दिवस में मनोवैज्ञानिक डॉ. निधि तिवारी ने महिलाओं की मनोस्थिति एवं नकारात्मक विचारों से मुक्ति विषय पर व्याख्यान दिया। अंतिम सत्र में रिच वाणिज्य टेली अकादमी डायरेक्टर भूषण खुल्लर शाखा अध्यक्ष ने घर बैठे महिलाएं अपना रोजगार चलायें विषय पर मार्गदर्शन दिया।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि पल्लवी किशन ने महिलाएं एवं उनकी संस्कृति रक्षक जिम्मेदारी पर उद्बोधन दिया तथा पुरुस्कार वितरण किए। इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता, ईश्वर पटेल, कृष्णा साल्विया, कृष्णा चित्तौड़ा, रुकमणी पटेल, पुष्पा पटेल, भगवती प्रसाद सालविया, सुभाष मित्तल, संजय शाह आदि मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर