अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सहयोग से इक्विटेबल टूरिज्म ऑप्शंस और उज्जैन नगर निगम ने मिलकर अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यटन पर राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन किया।
इसका उद्घाटन स्मार्ट सिटी के सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में महापौर मुकेश टटवाल ने किया। उन्होंने पर्यटकों के लिए उज्जैन के बढ़ते महत्व के संदर्भ में अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यटन पर इस परामर्शी प्रक्रिया के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी।
इस दौरान स्मार्ट सिटी के पीआरओ गौरव तिवारी ने कचरे के प्रबंधन में मल्टीस्टेक होल्डर की भागीदारी की आवश्यकता पर जोर दिया और विकेंद्रीकृत प्रक्रिया को साझा किया।