पुलिस ने कहा…स्कूल से लौटने पर बयान लेकर जांच करेंगे
उज्जैन।बुधवार शाम महानंदा नगर में रहने वाले छात्र का अज्ञात बदमाशों ने कार में सायकल सहित अपहरण कर लिया था। देर रात वह सकुशल घर लौट आया। छात्र के पिता बोले कि हम एफआईआर नहीं कराना चाहते, जबकि थाना प्रभारी का कहना है कि बालक के बयान लेकर जांच करेंगे।
यह था मामला…
कुलदीप पिता शंकरसिंह आंजना 15 वर्ष निवासी महानंदा नगर 8 वीं का छात्र है। बुधवार शाम 5.30 बजे अपनी मां से पूछकर घर के बाहर सायकल चलाने गया था। काफी देर तक कुलदीप घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने माधव नगर थाने में सूचना देकर उसकी तलाश शुरू की।
रात 3.35 बजे कुलदीप सायकल से घर लौटा और परिजनों को मारूति इको कार से सायकल सहित तीन बदमाशों द्वारा अपहरण करने, कान से सोने की बाली निकालने व धरमपुरी पर छोडऩे की बात बताई थी। कुलदीप को उसके पिता थाने ले गये और पुलिस को बताया को उसके घर लौटने की सूचना दी थी। बालक सहमा हुआ था इस कारण पुलिस ने उसके तुरंत बयान दर्ज नहीं किए और परिजनों के साथ घर लौटा दिया था।
पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करे
शंकर सिंह आंजना ने चर्चा में कहा कि मेरा बेटा सकुशल घर लौट आया यह भगवान की कृपा है। मैं एफआईआर या अन्य कार्रवाई करना नहीं चाहता, लेकिन पुलिस अपने स्तर परकार्रवाई कर ऐसे बदमाशों को पकड़े ताकि शहर में किसी दूसरे बच्चे के साथ ऐसी घटना न हो। इस मामले में पुलिस यदि कोई कार्रवाई करती है तो उसमें हम लोग जांच और अन्य जानकारी देने में सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
हमें नाराज होकर घर से जाने की सूचना दी थी
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि जिस दिन कुलदीप घर से गया था उसके परिजनों ने रात में थाने आकर कहा था कि बेटा नाराज होकर घर से चला गया है। अब अपहरण व सोने की बाली छीनने की बात सामने आई है। अभी तक कुलदीप के बयान नहीं हुए हैं। उसके स्कूल से लौटने के बाद बयान लेकर आगे की जांच करेंगे। वहीं बालक द्वारा बताए गए मार्ग के सीसीटीवी फुटेज की भी बारिकी से जांच की जाएगी।