Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
अब आउटसोर्स लाइनमैन को एक हजार रुपए जोखिम भत्ता देगी बिजली कंपनी
Monday, October 2, 2023
Homeउज्जैन समाचारअब आउटसोर्स लाइनमैन को एक हजार रुपए जोखिम भत्ता देगी बिजली कंपनी

अब आउटसोर्स लाइनमैन को एक हजार रुपए जोखिम भत्ता देगी बिजली कंपनी

केवल आईटीआई प्रशिक्षित कर्मचारियों को ही लाभ

अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन। विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स लाइनमैन कर्मचारियों को अब प्रतिमाह एक हजार रुपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी के बोर्ड ने इस संबंध में स्वीकृति दे दी है। इसके लिए वे कर्मचारी पात्र होंगे जिन्होंने आईटीआई प्रशिक्षण उत्तीर्ण कर रखा हो।

शुक्रवार को कंपनी के बोर्ड की बैठक प्रदेश के ऊर्जा सचिव रघुराज एमआर की अध्यक्षता में हुई। कंपनी के कामकाज में ऑनलाइन प्रणाली को बढ़ावा देने पर भी बोर्ड ने जोर दिया। दरअसल, बिजली कंपनी में ज्यादातर सुधार, मेंटेनेंस का काम आउटसोर्स कर्मचारी ही कर रहे हैं। खंबे पर चढ़कर काम करने वाले ऐसे कई कर्मचारियों की बीते वर्षों में मौत भी हो चुकी है। बिजली कंपनी अब तक इन्हें अपना कर्मचारी नहीं मानती है। ऐसे में इन्हें वेतन भत्ते और बीमा जैसे लाभ कंपनी की ओर से नहीं मिलते। बोर्ड ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि आईटीआई प्रशिक्षित 1575 कार्मिकों को एक हजार रुपये जोखिम भत्ता दिया जाएगा।

तकनीक से समय की बचत होगी

विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर ने बोर्ड के सामने कंपनी के कामकाज की रिपोर्ट रखी। उन्होंने कहा कि मीटराइजेशन का काम लगातार जारी है। ऊर्जा सचिव रघुराज बैठक में आनलाइन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन सेवाएं देने पर जोर हो। नए कनेक्शन के इच्छुक लोगों को कनेक्शन भी ऑनलाइन दिए जाए। आधार बेस्ड डिजिटल सिग्नेचर लेकर भी नियमानुसार कनेक्शन दिया जा सकता है। इससे समय बचेगा, तकनीक के उपयोग से उपभोक्ता संतुष्टि में वृद्धि होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर