अब ऑपरेशन की जरूरत नहीं

उज्जैन। दो दिवसीय राज्य स्तरीय स्त्री रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला चरक अस्पताल में आयोजित की गई। इसमें वेंट्यूज मशीन द्वारा नॉर्मल डिलेवरी कराने की विधि सिखाई गई। उज्जैन में हुई प्रदेश में इस तरह की सबसे पहली कार्यशाला में राज्य के 12 जिलों से स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं स्टाफ नर्सें शामिल हुईं। चरक अस्पताल की स्त्री रोग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विशेषज्ञ डॉ. संगीता पलसानिया ने बताया कि कार्यशाला में प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल से डॉ. एम. नानावटी उज्जैन आए। जिन्होंने मशीन के उपयोग तथा फायदे बताते हुए कहा कि यह मशीन प्रसुताओं को नॉर्मल डिलेवरी में सहायक रहती है। इससे प्रसुताएं सिजेरियन ऑपरेशन से बच जाती है और बच्चे और मां को नुकसान भी नहीं होता। इस मशीन के माध्यम से प्रसुताओं की नॉर्मल डिलेवरी हो जाएगी तो ऑपरेशन से बचेंगी। कार्यशाला में भोपाल से डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अर्चना मिश्रा, उज्जैन की क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ. लक्ष्मी बघेल विशेष रूप से मौजूद रहीं।