Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारअब जीएसटी रिटर्न की स्क्रूटनी मैन्युअल नहीं ऑनलाइन होगी

अब जीएसटी रिटर्न की स्क्रूटनी मैन्युअल नहीं ऑनलाइन होगी

सीबीडीटी का नया सर्कुलर जारी

अब जीएसटी रिटर्न की स्क्रूटनी मैन्युअल नहीं ऑनलाइन होगी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जीएसटी रिटर्न फाइल करने वाले व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए सीबीडीटी ने जीएसटी रिटर्न की स्कू्रटनी के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का ऑनलाइन मॉड्यूल जारी कर दिया है।

अब स्कू्रटनी मैन्युअल न होकर आटोमैटिक ऑनलाइन सिस्टम द्वारा होगी। इससे व्यापारी को स्कू्रटनी के लिए खुद विभाग में अधिकारी के सामने उपस्थित नहीं होना होगा। सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने से कारोबारियों को व्यक्तिगत जवाब देने से छूट मिल जाएगी।

सर्कुलर के मुताबिक, साल 2019-20 के बाद फाइल किए गए रिटर्न पर यह व्यवस्था लागू होगी। उससे पहले के रिटर्न के लिए 2022 में जारी एसओपी ही लागू होगी।

टैक्स सलाहकार पीके दास का कहना है कि अब तक सेल की डिटेल, टैक्स लायबिलिटी, इनपुट टैक्स क्रेडिट में मिसमैच होने पर कारोबारी से डॉक्यूमेंट मांगे जाते थे। अब एआई आधारित सिस्टम आईटी विभाग, बैंक और अन्य सोर्स से डाटा लेकर स्क्रूटनी कर लेगा। अब तक स्क्रूटनी सतही होती थी। ऑनलाइन एसओपी से प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होगी।

फेसलेस होगी पूरी प्रक्रिया

पूरी प्रक्रिया फेसलेस होगी। हर महीने रिटर्न फाइल होने पर डिटेल्स में मिसमैच हो जाना बहुत सामान्य है। इसके लिए अभी कारोबारियों को बुलाकर स्क्रूटनी होती है और तमाम डाक्यूमेंट्स भी मांगे जाते हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर