आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में 1960 से अब तक नहीं बनी पक्की सड़क
अब पंचक्रोशी मार्ग में शामिल कर 4 करोड़ के बजट से होगा निर्माण
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:आगर रोड औद्योगिक क्षेत्र की सड़क साल 1964 से लेकर आज तक नहीं बनी है। अब पंचक्रोशी मार्ग सड़क निर्माण योजना के माध्यम से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा। पिछले दिनों विधायक पारस जैन और महापौर मुकेश टटवाल की मौजूदगी मे सड़क निर्माण के लिए समारोह पूर्वक भूमि पूजन हो गया है लेकिन बारिश के चलते निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।
आगर रोड औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का सबसे छोटा औद्योगिक क्षेत्र हैं लेकिन 1960 में इसकी स्थापना से लेकर अब तक यहां पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। दो साल पहले उद्योग विभाग ने मक्सी रोड़ और देवास रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में 18.87 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया लेकिन आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में सड़क नहीं बनी। शहर के दोनों औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग ने सड़क निर्माण कराया लेकिन आगर रोड़ का नहीं हुआ इसका कारण यह बताया जाता है कि यह जमीन उद्योग विभाग की नहीं है। नगर निगम द्वारा भी सड़क निर्माण औद्योगिक क्षेत्र को लेकर नहीं बल्कि पंचक्रोश मार्ग दर्शाकर कराया जा रहा है।
भूख हड़ताल पर बैठे थे तब भी नहीं बनी सड़क
आगर रोड़ के उद्योगपति औद्योगिक क्षेत्र में सडक़ निर्माण को लेकर कईं बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। लघु उद्योग भारती आगर रोड़ इकाई के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि क्षेत्र के उद्योगपतियों ने सिंहस्थ पूर्व सडक़ निर्माण के लिए भूख हड़ताल की थी। यह आंदोलन कईं दिनों तक चला था फिर जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर उद्यमियों ने भूख हडताल समाप्त कर दी थी। हालांकि उसके बाद भी सडक़ निर्माण नहीं हो पाया था।
सड़क की हालत….
आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र की सडक़ निर्माण का भूमि पूजन तो हो गया है लेकिन बारिश के चलते निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। इन दिनों सडक़ की हालत इतनी जर्जर है कि तेज बारिश होने पर रास्ता बंद हो जाता है और उद्यमियों सहित श्रमिकों को फैक्टरी तक पहुंचने का रास्ता बंद हो जाता है। सडृक़ों पर गड्ढे इतने है कि बारिश बंद होने को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन अब तक भी सडक़ों के इन गड्ढों में पानी जमा हुआ है। बाइक सवारों को यहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सोसायटी की जमीन होने की वजह से आगर रोड़ औद्योगिक क्षेत्र में सडक़ निर्माण नहीं हो पाया क्योंकि सोसायटी के पास भी बजट नहीं था। अब पंचक्रोशी मार्ग में शामिल कर यहां की सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है।-पारस जैन, विधायक