उज्जैन तहसीलदार बनीं अर्चना गुप्ता पूनम तोमर उज्जैन ग्रामीण तहसीलदार
अक्षरविश्वप्रतिनिधि .उज्जैन। उज्जैन तहसील में अब महिला तहसीलदार के हाथ में कमान आ गई है। उज्जैन शहर और ग्रामीण तहसीलदार की कमान महिला तहसीलदारों को दी गई है।इंदौर से स्थानांतरित होकर आईं नायब तहसीलदार अर्चना गुप्ता को उज्जैन तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को ही गुप्ता का आदेश जारी किया है। गुप्ता ने शुक्रवार को उज्जैन में ज्वाइनिंग दी थी। पूनम तोमर को ग्रामीण तहसीलदार पदस्थ किया है। उज्जैन तहसीलदार के लिए किसी अनुभवी तहसीलदार को नियुक्त करने पर भी विचार चल रहा था, जो लंबे समय से उज्जैन की नब्ज़ को समझता हो, लेकिन गुप्ता का आदेश जारी होते ही अटकलें समाप्त हो गई हैं।
पहले यह दायित्व तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव के पास था। शासन ने यादव को आगर मालवा स्थानांतरित कर दिया है। शासन ने नायब तहसीलदारों को तहसीलदार पद पर पदोन्नत किया है।