क्या आप भी ज्यादातर लोगों की तरह इंस्टाग्राम घंटों रील देखते रहते हैं? अगर हां तो आप पैसा कमाने का एक बेहतरीन मौका गवां रहें हैं। आप अभी भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल केवल मनोरंजन या दोस्त बनाने के लिए कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेवकूफी हो सकती है, क्योकि आज के समय में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके बहुत सारे लोग रूपये की कमाई रहे हैं।
वैसे तो Instagram एक सोशल मीडिया साईट है लेकिन इसके यूजर की संख्या अरबों में है। ऐसे में जहाँ यूजर की संख्या अरबों में होती है वहां हर कोई बिजनेस करना चाहेगा। Instagram में पहले पैसे कमाना थोड़ा मुस्किल काम था लेकिन रील्स के आने के बाद अब यूजर इंस्टाग्राम से महीने के लाखों रुपयों की कमाई कर रहे हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय लोगो के बीच शोर्ट वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहे हैं जिसे देखते हुए इंस्टा में भी इस फीचर को रील्स के नाम से जोड़ दिया गया है।
नीचे, हमने आइडिया ढूंढने से लेकर अपनी रील को दुनिया के साथ SHARE करने तक इंस्टाग्राम रील बनाने और इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
रील्स कैसे बनाएं?
1. इंस्टाग्राम पेज बनाएं: इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पेज मे Convert करना है। इंस्टाग्राम अकाउंट के मुकाबले पेज को ज्यादा जल्दी Growth देता है। इंस्टाग्राम पेज बनाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Profassional अकाउंट बनाना होगा।
2. इंस्टाग्राम पेज के लिए एक Niche का चयन कीजिए: इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज का एक Niche चुनना होगा जिससे संबंधित इंस्टाग्राम रिल्स Publish करेंगे। ऐसा इसीलिए क्योंकि अगर आप किसी एक Niche पर रील्स Publish कर रहे है तब आपके इंस्टाग्राम पेज से लोग जुड़ेंगे
3. टॉपिक चुनिए: Niche का चयन करने के बाद इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाने के लिए कम से कम 40 से 50 Topic को नोट कीजिए। क्योंकि जब आप तैयारी से काम करेंगे तब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Growth अच्छी होगी। इससे की आप इंस्टाग्राम रिल्स का उपयोग करके जल्द ही पैसे कमा पाएंगे।
4. अब रोज एक रिल्स Publish कीजिए: टॉपिक चुनने के बाद आप उन सभी Topic पर इंस्टाग्राम रिल्स बनाना शुरू कीजिए और रोज कम से कम 1 रिल्स को अवश्य Publish कीजिए। इससे आपके इंस्टाग्राम पेज का Growth काफी अच्छा होने लगेगा । इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने के लिए हैशटैग, अच्छा टाइटल का उपयोग कीजिए एवं सभी काम को Professionally कीजिए।
इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम रिल्स से पैसा कमाने के लिए Target Audience का होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Target Audience मौजूद है तब आप कम मेहनत और कम Engagement मे भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम रिल्स से पैसे कमाने के समस्त तरीकों के बारे मे जानना होगा तो चलिए जानते है –
1. Reels Bonus से पैसा कमाए: जिस तरह यूट्यूब अपने Shorts Creators को शॉर्ट फंड देता है कुछ उसी तरह इंस्टाग्राम भी अपने Reels बनाने वाले Creators को Reels Bonus देता है। भारत मे अभी कुछ महीने पहले ही Reels Bonus का यह सुविधा शुरू किया गया है जिसके तहत ऐसे Crearors जो की खुद का Quality इंस्टाग्राम रिल्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish करते है उन सभी को यह Reels Bonus दिया जा रहा है। आप खुद के Original High Quality के Reels को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Publish कीजिए। आपको भी जल्द ही इंस्टाग्राम के तरफ से रील्स बोनस मिलेगा। यह बात पर भी ध्यान दीजिएगा की Reels Bonus अभी कुछ ही Creators को दिया जा रहा है क्योंकि यह भारत मे कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है ।
2. Affiliate Marketing से पैसा कमाए: आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टाग्राम रिल्स के जरिए इकट्ठा करिए और उस Audience को उनके जरूरत के हिसाब से Products या Service को उन्हे अपने Affiliate Link से बेचिए। इन प्रोडक्ट्स के मेन्युफैक्चर आपको इसके लिए पेमेंट करेंगे।
3. खुद के बिज़नेस से पैसा कमाए: अगर आपका कोई रेस्टॉरेंट है तब आप तरह तरह के डिशेस वाले शॉर्ट वीडियो बना लीजिए। उस वीडियो मे रेस्टॉरेंट का Address भी Mention कर दीजिए और उस शॉर्ट वीडियो को इंस्टाग्राम Reels पर अपलोड कर दीजिए। इससे की आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और आपको अधिक से अधिक मुनाफा होगा।
4. Paid Reel पोस्टिंग के जरिए पैसा कमाए: आपको कंपनी Appraoch करती है की आप उनके कंपनी के बारे मे या फिर उनके कंपनी के Product के बारे मे शॉर्ट वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम Reels पर इसके लिए Reels पर अच्छे खासे Engagement होने चाहिए तभी आपको कोई कंपनी Paid Reel पोस्टिंग के लिए पैसे देगी।
5. Course बेचकर पैसा कमाए: आज कल ऑनलाइन कोर्स बहुत ही लोकप्रिय हो रहे है क्योंकि आज के समय मे हम किसी भी ऑनलाइन कोर्स को खरीदकर किसी भी विषय के बारे मे जानकारी हासिल कर सकते है। इसके लिए आप सबसे पहले किसी खास विषय पर इंस्टाग्राम रिल्स बनाकर Target Audience को एकत्रित कीजिए फिर उसके बाद उन Audience के जरूरत के हिसाब से कोर्स तैयार कीजिए फिर उन्हे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने ऑनलाइन कोर्स को बेचिए और पैसा कमाइए।
अगर जानकारी अच्छी लगी तो इसे अभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर कीजिये