अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में नए स्टार्टअप के द्वारा सभी नागरिकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नई शुरुआत ‘शहर सारथीÓ के रूप में हुई। शहर सारथी शीघ्र दर्शन, नगर भ्रमण व यात्रा, संपूर्ण जानकारी के साथ सहजता के साथ कराएंगे। साथ ही भोजन, ठहरने व अन्य आवागमन की सुविधा भी लोगों को सरलता से उपलब्ध कराई जाएगी।
महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम सभापति कलावती यादव द्वारा शहर सारथी की शुरूआत की गई। इस दौरान प्रकाश चित्तौड़ा, डॉ. विमल गर्ग, श्याम माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। शुरूआत के साथ ही अब उज्जैन आए मेहमान के उज्जैन दर्शन एवं नगर भ्रमण की पिकअप ड्राप के साथ सम्पूर्ण सुविधा प्रारंभ कर दी गई। उज्जैन में आए सभी श्रद्धालुओं के लिये प्रशिक्षित सारथी मौजूद रहेंगे। 84 महादेव यात्रा, सप्त सागर यात्रा, नौ नारायण यात्रा, मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग तीर्थ यात्रा, संपूर्ण उज्जैन दर्शन, देव दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे।