केंद्र सरकार ने बदला कीमत तय करने का फॉर्मूला…
सीएनजी और पीएनजी शनिवार से सस्ती होगी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) और कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस( CNG) के दाम तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी दे दी। गैस की कीमत को इंटरनेशनल मार्केट में क्रुड के इंडियन बास्केट से जोड़ दिया गया।
इस फैसले के बाद शनिवार 8 अप्रैल से CNG और PNG दोनों के दाम कम हो सकते हैं। इससे PNG की कीमत में करीब 10% और CNG की कीमत में 5 से 6 रुपए प्रति किलो की कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, घरेलू नेचुरल गैस की कीमत को अब अंतरराष्ट्रीय हब गैस की जगह इंपोर्टेड क्रुड के साथ लिंक कर दिया गया है। गैस की कीमत अब भारतीय क्रुड बास्केट के अंतरराष्ट्रीय दाम का 10%होगी। ये हर महीने तय किया जाएगा। अभी, गैस की कीमतें न्यू डोमेस्टिक गैस प्राइसिंग गाइडलाइन्स, 2014 के अनुसार तय की जाती है। कीमतों में बदलाव 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को होता है।
संशोधन में नया क्या है…
नए फॉर्मूले के तहत हर महीने गैस की कीमत तय की जाएगी। पुराने फॉर्मूले के तहत हर 6 महीने में गैस की कीमत तय की जाती रही। वहीं, अब घरेलू नैचुरल गैस की कीमत के लिए इंडियन क्रुड बास्केट की पिछले एक महीने की कीमत को आधार बनाया जाएगा। पुराने फॉर्मूले के तहत दुनिया के चारों गैस ट्रेडिंग हब (हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर (UK) और रूसी गैस) के पिछले एक साल की कीमत (वॉल्यू वेटेड प्राइस) का औसत निकाला जाता है और फिर इसे लागू किया जाता है।