उज्जैन। अभिनेता गोविंदा के डांस को हूबहू कर रातों रात चमकने वाले डब्बू अंकल 27 अप्रैल को चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा में शामिल होने उज्जैन आएंगे।
कायस्थ महासभा की सहसंयोजक अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस 27 अप्रैल को शाम 5 बजे चित्रगुप्त जनदर्शन यात्रा शास्त्री उद्यान फ्रीगंज से निकाली जाएगी। इसमें बतौर अतिथि कायस्थ समाज के चर्चित डब्बू अंकल सम्मिलित होंगे ।