Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिर साथ आयेंगे नजर
Monday, October 2, 2023
Homeमनोरंजनअमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिर साथ आयेंगे नजर

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत फिर साथ आयेंगे नजर

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों सिनेमा की दिग्गज हस्तियां हैं। दोनों की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। ‘हम’, ‘अंधा कानून’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में दोनों काम कर चुके हैं। हालांकि, पिछले तीन दशक में दोनों के रास्ते नहीं मिले हैं। अब खबर है कि एक बार फिर दोनों पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने साथ में एक फिल्म साइन की है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत और अमिताभ बच्चन करीब 32 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। ‘जेलर’ और ‘लाल सलाम’ की शूटिंग के बाद रजनीकांत निर्देशक टी.जे. ग्नानवेल की ‘जय भीम’ पर काम शुरू करेंगे। यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है। फिलहाल इसे ‘थलाइवर 170’ कहा जा रहा है।कहा जा रहा है कि ‘थलाइवर 170’ में अमिताभ बच्चन अहम रोल में नजर आएंगे।

खबरों के मुताबिक पहले यह प्रोजेक्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के एक्टर चियान विक्रम को ऑफर किया गया था। मगर, अब रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।’थलाइवर 170′ की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी। अमिताभ बच्चन फिलहाल ‘सेक्शन 84’ की शूटिंग में बिजी हैं। रिभु दासगुप्ता निर्देशित यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म ‘सेक्शन 84’ के अलावा अमिताभ बच्चन के पास ‘प्रोजेक्ट के’ भी है।

फिल्म ‘सेक्शन 84’ में प्रभास और दीपिका पादुकोण अहम रोल में नजर आएंगे। बता दें कि ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ बच्चन हादसे का शिकार हो गए थे और उनकी पसलियों में चोट आई थी। इसके अलावा बिग बी टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘गणपत-पार्ट 1’ में भी नजर आएंगे, जो इस साल के आखिर तक रिलीज होगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर