Wednesday, October 4, 2023
Homeदेशअमित शाह ने कहा , सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई...

अमित शाह ने कहा , सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश दौरे पर पहुंचे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री ने किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने चीन को करारा जवाब दिया। दरअसल, चीन ने आज ही अमित शाह के दौरे पर एतराज जताया था। इस पर शाह ने कहा कि हमारी जमीन की तरफ कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता। सैनिकों के पराक्रम से हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। ऐसे में हमारी सीमा में अतिक्रमण की तो कोई बात ही नहीं है। देश की सुई की नोक जितनी जमीन भी कोई नहीं ले सकता।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर