‘अमीर भक्त’ बनवाएंगे महाकाल मंदिर में गेस्ट हाउस
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बड़ी कंपनियों से एमओयू साइन करने की तैयारी
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:राजाधिराज भगवान महाकाल के अमीर भक्त अब मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए लग्जरी गेस्ट हाउस बनवाएंगे। इसके लिए मंदिर प्रशासन बड़े उद्योगपतियों से एमओयू साइन करेगा।
सालाना 100 करोड़ से अधिक की आय वाला महाकाल मंदिर प्रशासन बड़े उद्योगपतियों और कंपनियों के माध्यम से मंदिर क्षेत्र के विकास की तैयारियों में जुट गया है। मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी बड़े दानदाताओं से संपर्क कर इंदौर रोड पर भक्त निवास बनवाने की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिका के एक दानदाता से भी सहयोग की कवायद चल रही है। मंदिर प्रबंध समिति की इस हफ्ते संभावित बैठक में कुछ और गेस्ट हाउस बनवाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और एमओयू भी साइन किए जा सकते हैं। वर्तमान में एक सीमेंट कंपनी के दान से गेस्ट हाउस बन चुका है।
यह त्रिवेणी संग्रहालय के सामने मल्टी लेवल पार्किंग में है। इससे भी बड़े गेस्ट हाउस बनाने का प्रस्ताव है। एमडीएच मसाला बनाने वाली कंपनी के माध्यम से फेसिलिटी सेंटर थ्री बनाने की भी तैयारी चल रही। इसे मंदिर प्रशासक सोनी एयरपोर्ट जैसा बनाने की कोशिश कर रहे।
100 करोड़ से अधिक आय फुलफ्लैश प्रशासक नहीं
महाकाल मंदिर में दान राशि आदि से होने वाली आय का आंकड़ा 100 करोड़ रुपए पार हो गया, लेकिन सरकार मंदिर को फुलफ्लैश प्रशासक नहीं दे पा रही। प्रशासक सोनी के पास यूडीए सीईओ की भी जिम्मेदारी है। इस कारण वे मंदिर में पूरा समय नहीं दे पाते। निवास इंदौर में होने के कारण डेली अपडाउन भी करना पड़ता है। इससे भी मंदिर प्रबंधन में समस्याएं आती हैं। फुलफ्लैश रूप से प्रशासक होने पर अमीर दानदाताओं से संपर्क कर और अधिक सुविधाएं जुटाई जा सकेंगी।
बड़े दानदाता करा रहे ये काम
20 करोड़ की लागत से बन रहा अन्नक्षेत्र भवन। अग्रवाल ग्रुप इसका खर्च वहन कर रहा।
4 करोड़ लागत से अन्नक्षेत्र में लगने वाली बड़ी मशीन अमेरिका के एक दानदाता के सहयोग से आएंगी।
10 करोड़ लागत से सीमेंट कंपनी ने गेस्ट हाउस तैयार कराया।
20 करोड़ लागत से फेसिलिटी सेंटर थ्री बनाने की तैयारी। एमडीएच ग्रुप से एमओयू की तैयारी।