Monday, September 25, 2023
Homeउज्जैन समाचारअमृत योजना के खोदे तालाब में दो बालकों की डूबने से मौत

अमृत योजना के खोदे तालाब में दो बालकों की डूबने से मौत

अमृत योजना के खोदे तालाब में दो बालकों की डूबने से मौत

तालाब की गहराई मापदंड से अधिक ठेकेदार पर अवैध उत्खनन का आरोप

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:अवैध उत्खन्न से गहरे हो गए तालाब के पानी में डूबने दो बालकों की मौत के मामले में ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि खेत में अमृत योजना के तहत बनाए गए तालाब से अवैध उत्खनन कर मिट्टी निकाली गई। इससे तालाब अधिक गहरा होने पानी ज्यादा जमा हो गया।

ग्राम कालियादेह में रहने वाले दो बालक गुरुवार दोपहर घर पर बिना बताये बाहर निकले थे। रात 9.30 बजे तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की और भैरवगढ थाने पर सूचना दी। देर रात दोनों बालकों के शव गांव के पास स्थित अमृत तालाब से बरामद हुए। ग्रामीणों का कहना है कि अमृत तालाब निर्धारित मापदंड से अधिक गहरा था इस कारण बालकों की डूबने से मृत्यु हुई। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है।

राघव उर्फ गोतम पिता मनोहर चौधरी 18 वर्ष निवासी कालियादेह 8 वीं का छात्र था और वह अपने दोस्त विनीत पिता जितेन्द्र विश्वर्मा 16 वर्ष निवासी कालियादेह के साथ दोपहर 4.30 बजे घर से निकला था। दोनों बालक रात 9.30 बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की।

गांव के पास स्थित खेत में बने अमृत तालाब के बाहर बालकों की चप्पलें ग्रामीणों को नजर आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। भैरवगढ थाना पुलिस ने शहर से गोताखोर बुलवाये लेकिन उनके आने से पहले ही ग्रामीणों ने तालाब में गोते लगाकर बालकों के शवों को बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि राघव और विनीत स्कूल में पढते थे। उनके पिता मजदूरी करते हैं।

मृत बालकों के परिजनों के साथ आये ग्रामीणों ने बताया कि जैथल की ओर से गरोठ हाईवे का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इससे तालाब अधिक गहरा हो गया। खेत के अमृत तालाब की निर्धारित गहराई 10 फीट थी। अवैध उत्खन्न कर तालाग को अधिक गहरा कर दिया। इसी तालाब में डूबने से बालकों की मृत्यु हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले माह आरआई व पटवारी निरीक्षण के लिये आये थे। उन्होंने सरपंच व ठेकेदार को तालाब की गहराई अधिक नहीं करने व मिट्टी का अवैध उत्खनन नहीं करने की चेतावनी भी दी थी।

तहसीलदार बोले…आरोपों की जांच होगी

जिला अस्पताल में बालकों के पोस्टमार्टम के दौरान शुक्रवार तहसीलदार प्रकाश परिहार पहुंचे। उन्होंने बालकों के परिजनों से चर्चा की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने भी ठेकेदार की मिलीभगत और अवैध उत्खनन के आरोप लगाए। तहसीलदार ने कहा कि उक्त मामला मेरी जानकारी में नहीं था।

आरोपों की जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मौजूद भैरवगढ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि फिलहाल शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उनके मर्ग कायमी के बाद जांच में जो भी पाया जाएगा उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।

5-5 हजार रुपए तत्काल और 4-4 लाख बाद में सहायता

तहसीलदार प्रकाश परिहार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को शवों के अंतिम संस्कार हेतु शासन की योजना अंतर्गत पंचायत की तरफ से 5-5 हजार रूपये की तत्काल व पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद शासन की तरफ से 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर