Monday, June 5, 2023
Homeदेशअरुणाचल से लापता युवक चीन की सीमा में मिला

अरुणाचल से लापता युवक चीन की सीमा में मिला

अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग इलाके से बीते दिनों अपहरण हुए 17 वर्षीय भारतीय युवक मिराम तोरन की सुरक्षित वापसी का चीन ने भरोसा दिया है. भारतीय सेना की तरफ से किए गए हॉट लाइन संवाद और मिराम की सुरक्षित वापसी के आग्रह पर चीनी पीएलए ने निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार लौटाने का आश्वासन दिया है.

सैन्य सूत्रों के मुताबिक इसमें 7-10 दिन का वक्त लग सकता है. साथ ही बताया गया कि मिराम को कब और कहां भारतीय सेना को लौटाया जाएगा इस जानकारी का चीनी पीएलए की तरफ से इंतज़ार किया जा रहा है. बता दें, बीते गुरुवार अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद तापिर गाओ ने दावा किया था कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 साल के एक किशोर का अपहरण कर लिया है. गाओ ने कहा था कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तोरन के रूप में हुई है. चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!