उज्जैन। श्री वेद ज्योतिष विज्ञान कला संस्कृति जनकल्याण एवं अनुसंधान संस्थान जयपुर द्वारा आयोजित इंडो-नेपाल एस्ट्रो समिट 2022 में उज्जैन की ज्योतिषाचार्य अर्चना सरंण्डल को वैदिक संस्कृति संरक्षक सम्मान ‘ज्योतिष अमृत’ से सम्मानित किया गया।
7 एवं 8 मई को वैदिक कल्चर और एस्ट्रॉलोजी पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं विद्वत सम्मान समारोह में बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। आयोजनकर्ता पं. दिलीप के. अवस्थी के अनुसार जयपुर में आयोजित सम्मेलन में वेदों के निचोड़ पर अध्ययन किया।