Sunday, December 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारअर्धनग्न अवस्था में महाकाल थाना और पुलिस चौकी पहुंचे दर्शनार्थी

अर्धनग्न अवस्था में महाकाल थाना और पुलिस चौकी पहुंचे दर्शनार्थी

अर्धनग्न अवस्था में महाकाल थाना और पुलिस चौकी पहुंचे दर्शनार्थी

सवारी में मोबाइल चोरी… शिप्रा स्नान करते लोगों के कपड़े और रुपए चुराए

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सावन की तीसरी सवारी में सोमवार को फिर चोर गिरोह सक्रिय रहा। सवारी के दौरान दर्जनों मोबाइल चोरी हुए। इसके अलावा शिप्रा नदी पर नहाते हुए लोगों के कपड़े और नगदी भी बदमाश चुराकर ले गए। जब पीडित थाने पहुंचे तो पुलिस ने कायमी तो की लेकिन अधिकांश मामलों में सामान चोरी होने की बजाय सामान गुम होने के आवेदन लिए गए।

महाकाल थाने पर सोमवार और मंगलवार की सुबह मोबाइल चोरी, बैग चोरी, सामान चोरी और नहाते हुए लोगों के कपड़े चोरी होने की शिकायत लेकर लोग अर्धनग्र अवस्था में महाकाल थाने और शिप्रा नदी की चौकी पर पहुंचते मिले। महाकाल थाने पर सैंडो बनियान और धोती पहने बैठै छतरपुर के रहने वाले धर्मेंद्र पिता भरतलाल दुबे ने बताया कि वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान कर रहा था।

इसी दौरान घाट पर रखी पेंट और बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। पेंट में 5 हजार रूपए नगद रखे हुए थे। इसी तरह युवराज पिता लोंकेद्र सिंह ने ने बताया कि वह बांसवाड़ा का रहने वाला है लेकिन अहमदाबाद में नौकरी करता है। सोमवार शाम वह महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचा था। सवारी के दौरान उसका 21 हजार रुपए का मोबाइल चोरी हो गया। शिप्रा नदी की चौकी पर किशोर पिता राधेश्याम एक शिप्रा नदी से जबलपुर के रहने वाले कमलेश नामक व्यक्ति को पकड़क लाए।

किशोर का कहना था किे कमलेश के साथ एक और व्यक्ति था उसने उनके कपड़ों से 20 हजार रूपए चुराए और फरार हो गया। कमलेश पकड़ में आ गया लेकिन कमलेश का कहना था कि वह उस व्यक्ति को नहीं जानता जो पैसे चुराकर गया है।

इसी के बाद शिप्रा चौकी पर खरदौनकलां शाजापुर के कालापीपल के रहने वाले महेश गोस्वामी लुंगी बांधे हुए पहुंचे। गोस्वामी ने बताया कि वे नहा रहे थे जब घाट पर आकर कपड़े बदलना चाहा तो देखा कि बैग चोरी हो गया। उसमें कपड़े,8 हजार रुपए नगद और मोबाइल रखा हुआ था। पुलिस ने सभी मामलों में सामान गुम होने की शिकायत दर्ज की है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर