Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचारअलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।घास उतारकर बोलेरो से गांव लौट रहे युवक के वाहन को घोंसला में ट्रक ने टक्कर मार दी वहीं बेटी से मिलकर बाइक से जा रहे युवक को कार चालक ने टक्कर मारी। दो दुर्घटनाओं में दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया।

धीरज सिंह पिता माधुलाल 40 वर्ष निवासी बनासिया नलखेड़ा तूफान वाहन में घास भरकर भतीजे लखन के साथ सांवेर गया था। घास उतारने के बाद वह वापस बनासिया लौट रहा था तभी घोंसला में सामने से आ रहे फर्शियों से भरे ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटना में धीरज सिंह की मृत्यु हो गई और लखन घायल हुआ जिसे प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार बिहारीलाल पिता शोभाराम निवासी आकासोदा अपनी बेटी कृष्णा से मिलने भेरूगढ़ आया था।

यहां से लौटते समय कुत्ताबावड़ी के समीप शाम 7 बजे उसकी बाइक को कार चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बिहारी की मृत्यु हो गई वहीं भेरूगढ़ पुलिस ने कार जब्त कर ड्रायवर को हिरासत में लिया है। बिहारीलाल के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी करता था और उसके 4 बच्चे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर