Saturday, December 9, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीअवंति हॉस्पिटल में शुरू हुई थ्री एचआरटी टेस्ट सुविधा

अवंति हॉस्पिटल में शुरू हुई थ्री एचआरटी टेस्ट सुविधा

उज्जैन। अवंति हॉस्पिटल में थ्री एच आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इनफेक्शन की बीमारी, एचआईवी, हैपाटाइटिस बी, एचसीवी की अत्याधुनिक जाँच पद्धति आरटी पीसीआर अब अवन्ति हॉस्पिटल में होने लगी है।

डॉ. गौतम भागवत ने बताया इस पद्धति के आने से विंडो पीरियड के पेशेंट का इन्फेक्शन मालूम करना आसान हो गया है। अगर किसी व्यक्ति को 2 दिन पहले भी इन्फेक्शन हुआ है और वह रिपोर्ट में आता है तो वह अन्य किसी भी जाँच द्वारा सम्भव नहीं है। यह टेस्ट सर्जन चिकित्सक और ऑपरेशन रूम के स्टॉफ एवं पेशेंट सभी के हित में है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर