Saturday, December 9, 2023
Homeदेशअविश्वास प्रस्ताव:2019 में की गई PMमोदी की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल

अविश्वास प्रस्ताव:2019 में की गई PMमोदी की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विपक्षी भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन (INDIA) के नोटिस को स्वीकार कर लिया।

केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच 2019 में इस तरह के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने विपक्ष का उपहास करते हुए कहा था कि उन्हें 2023 में भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी करनी चाहिए।

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

सात फरवरी, 2019 को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा था, मैंने 2018 में अविश्वास के प्रस्ताव के समय भी 2018 में अविश्वास के प्रस्ताव के बाद मैंने देखा कि मेरी आवाज… मेरा गला घोटने का भरपूर प्रयास किया गया था।

डेढ़ पौने दो घंटे तक नारेबाजी के बीच में भी ये ईश्वर की कृपा थी कि मैंने अपनी बात देश और दुनिया के सामने रखी, और उस समय मैंने आपको ये शुभकामनाएं दी थी, वो शुभकामनाएं मैं आज फिर देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करो, इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर से आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले, और …..ये समर्पण भाव है। अंहकार का परिणाम है कि कांग्रेस 400 से 40 हो गए और सेवा भाव का परिणाम है कि हम दो से यहां आकर के बैठ गए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर