उज्जैन। अवैध खनिज परिवहन में लगे 8 डंपरों को खनिज विभाग ने पकड़ा है तथा जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
जिले में अवैध उत्खनन और अवैध खनिज परिवहन के मामले लगातार बढ़े रहे हैं। इस पर विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन कर ले जाते हुए 8 डंपरों को चैकिंग के दौरान जब्त किया है।
पकड़े गए सभी वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैं। पिछले कई दिनों से जिले के खनिज विभाग को अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। इसकी जानकारी जिला खनिज विभाग के प्रभारी धीरेंद्र पाराशर को मिली तो उन्होंने खनिज इंस्पेक्टर संजय सोलंकी, आलोक अग्रवाल के सहयोग से 8 डंपरो को अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। आने वाले दिनों में खनिज विभाग खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।