Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारअवैध संबंध पर थी आपत्ति, पत्नी की हत्या

अवैध संबंध पर थी आपत्ति, पत्नी की हत्या

अवैध संबंध पर थी आपत्ति, पत्नी की हत्या

अपने ही खेत पर फोन करके बुलाया और मवेशी बांधने की रस्सी से घोंट दिया गला

उज्जैन। पति के पड़ोसी महिला से अवैध संबंध पर पत्नी आपत्ति करती थी। इसको लेकर घर में आये दिन विवाद भी होते थे। कई बार पति अपनी पत्नी की पिटाई भी कर चुका था। चार दिन पहले पति ने अपनी ही पत्नी की मवेशी बांधने की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का केस दर्ज कर पति को हिरासत में लिया है।

कैलाश बाई पति ईश्वर तंवर 37 वर्ष निवासी आलाखेड़ा थाना राघवी की 2 मार्च को उसके पति ईश्वर ने राघवी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। ईश्वर ने पुलिस को बताया था कि वह कासन गांव गया था। वापस लौटा तो बच्चों ने बताया कि मां कैलाशबाई घर पर नहीं है। आसपास व रिश्तेदारी में तलाश करने के बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचा। अगले दिन पुलिस ने ईश्वर तंवर के पास गेहूं के खेत से कैलाशबाई की लाश बरामद की। मामला संदिग्ध होने पर पीएम कराया गया।

परिजनों ने खोले पति के राज…. टीआई पटेल ने बताया कि मृतिका के मायके वालों ने पति ईश्वर तंवर पर आरोप लगाया कि उसके पड़ोस की महिला से अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी पूरे गांव को थी। बच्चों ने भी पुलिस को बताया कि पापा आये दिन मम्मी के साथ इसी बात को लेकर मारपीट करते थे।

हिरासत में ले लिया है… मायके वालों ने हंगामा कर ईश्वर पर हत्या का आरोप लगाया था। टीआई पटेल ने बताया कि शव लेकर चक्काजाम का प्रयास भी किया गया था। हालांकि शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ईश्वर को हिरासत में ले लिया है। घटना की रात से उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था जो संदेहास्पद है।

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा

राघवी थाना प्रभारी रोहित पटेल ने बताया कि ईश्वर बाई के शव का पीएम कराने के बाद रात में शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें रस्सी से गला घोंटने और दम घुसने से मृत्यु होना सामने आया। इसी के बाद मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर