Wednesday, May 31, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीअसंगठित क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए एकत्रीकरण

असंगठित क्षेत्र के युवाओं को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए एकत्रीकरण

उज्जैन। सामाजिक संस्था तेरा तुझको अर्पण सेवा संस्थान द्वारा असंगठित क्षेत्र के युवाओं को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे एवं राष्ट्र कल्याण में उनकी भूमिका के संबंध में एक एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न असगंठित क्षेत्र से आए 300 से अधिक युवाओं के मार्गदर्शन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-प्रांत प्रचारक राजमोहन उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश मौढ़ ने की और असंगठित वर्ग को संगठित होकर राष्ट्र विकास में अपनी सहभागिता किए जाने हेतु आव्हान किया। संस्था अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में भारत माता मंदिर में 2500 युवाओं को विभिन्न असंगठित क्षेत्र से आमंत्रित कर कार्यक्रम किया था। भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, सत्यनारायण खोईवाल, सुरेश गिरी, नंदू शर्मा, रमेश नागर, प्रकाश रावत, मुकेश खंडेलवाल उपस्थित थे

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!