Sunday, September 24, 2023
Homeदेशअसम राइफल्स के काफिले पर हमला,5 जवान शहीद

असम राइफल्स के काफिले पर हमला,5 जवान शहीद

कमांडिंग ऑफिसर की पत्नी और बेटे की भी मौत

मणिपुर में शनिवार को सेना के काफिले पर उग्रवादी हमला हुआ है। इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 5 जवान मारे गए हैं। वहीं, 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी अनुजा शुक्ला (37) और बेटे आशीष त्रिपाठी (5) की भी इस हमले में मौत हो गई है। घटना चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई, जहां उग्रवादियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक कर दिया।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर