असामाजिक तत्वों की हरकत तोड़ दी डिवाइडर की जाली….
अक्षरविश्व .उज्जैन।होली की हुड़दंग के बीच असामाजिक तत्वों ने शहर में अपनी हरकतों को भी अंजाम दिया है। फ्रीगंज ओवरब्रिज से चामुंडा माता चौराहे के मार्ग पर डिवाइडर पर लगी जालियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। बता दें कि शहर के कई चौराहों और डिवाइडरों पर इस तरह की जालियां सिंहस्थ 2016 में सौंदर्यीकरण के लिए लगी थी।
कुछ समय पहले ही विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी जालियों का संधारण किया गया था। इसी तरह देवास रोड पर डिवाइडर पर रखे गमले आए दिन असामाजिक तत्व गिरा देते हैं। कई गमले क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं, वहीं नगर निगम के बगीचों में भी शराबी और नशेड़ी वहां के सौंदर्यीकरण को नुकसान पहुंचाते रहते हैं।