मौसम ने बिगाड़ा स्वास्थ्य : कोरोना संक्रमण की नहीं हो रही जांच
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन।पिछले 24 घंटों में देश में 1134 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए हैं, वहीं एक्टिव केस की संख्या 7 हजार के पार हो चुकी है वहीं दूसरी ओर शहर के अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बड़ी संख्या में उपचार के लिये पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी कोरोना जांच अनिवार्यता के संबंध में कोई निर्देश जारी नहीं किये हैं।
जिला चिकित्सालय के ओपीडी से मिली जानकारी के अनुसार बुखार के अलावा सर्दी और खांसी के 50 से अधिक मरीज प्रतिदिन उपचार के लिये पहुंच रहे हैं। खास बात यह कि खांसी की शिकायत वाले मरीजों को ठीक होने में 10 से 15 दिन का समय लग रहा है।
आरएमओ डॉ. भोजराज शर्मा ने बताया कि अभी मरीजों में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिये कोई आदेश भी जारी नहीं किये गये हैं। पिछले 15 दिनों से बदल रहे मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। दिन में तेज गर्मी तो रात में ठंड और कभी बारिश हो रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि वायरल फीवर से बचने के लिये संयमित भोजन, हल्की एक्सरसाईज करना चाहिये।
सिर्फ सर्टिफिकेट तक सिमटी जांच
कोराना की जांच अभी सिर्फ माधव नगर अस्पताल में हो रही है वह भी सिर्फ वे लोग ही जांच करा रहे हैं जिन्हें विदेश जाने या अन्य कार्य के लिये सार्टिफिकेट की जरूरत होती है। शासन द्वारा भी कोरोना जांच को अनिवार्य नहीं किया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि लंबे समय तक यदि सर्दी खांसी ठीक नहीं होती तो सावधानी के लिये मरीजों को कोरोना जांच कराना चाहिये। सरकारी अस्प्ताल में आरटीपीसीआर और एंटीजन दोनों ही जांचें मुफ्त हो रही हैं। खास बात यह कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अब पहले की तरह अनेक बंधनों में नहीं रखा जाता और उनके घर को बेरिकेड्स लगाकर क्वारेंटाइन भी नहीं किया जाता है।