उज्जैन। बच्चों तथा युवाओं को संस्कारित करने के उद्देश्य से आयोजित बाल संस्कार शिविर का समापन रविवार को अहिंसा संस्कार रैली के माध्यम से हुआ। समाज, धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए दिगंबर जैन समाज द्वारा अनूठे आयोजन का उदघाटन 23 मई को हुआ था।
जिसके समापन अवसर पर रविवार को प्रात: 7:30 बजे अमित जैन ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली क्षीरसागर शॉपिंग कंपलेक्स, नईसड़क, कंठाल, निजातपुरा होते हुए शिविर स्थल क्षीरसागर जैन मंदिर पर पहुंची। जहां पर विशाल उपसंहार सभा एवं सम्मान सभा आयोजित की गई।
अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा की गई। सर्वप्रथम पंडित विवेक जैन एवं संदीप जैन शाहपुरा, सिद्धार्थ, पंडित, अर्चेस पाटोदी इंदौर का सम्मान किया गया। शिविर से प्रभावित होकर पाठशाला की पूर्व छात्रा ऋषभा जैन ने आगामी शिविर के लिए। 1 लाख रुपये की घोषणा की।