उज्जैन। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मां बिजासन माता मंदिर देवासगेट पर प्रदर्शन के दौरान थाली और चम्मच बजाए तथा सरकार से मांगों के निराकरण की मांग की।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष एमआर मंसूरी ने बताया कि प्रदर्शन में पहुंची मातृशक्तियों ने थाली-चम्मच बजाकर अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष एसपी अहिरवार, संजय पुरैया, परमानंद कटारिया, शकुंतला कोशल, अजय परमार, ललित नागर, महेश धनेलिया, चंदा पटेल, उलगा जॉर्ज, मंजूलता वर्मा, कुसुम नानेरिया, रीना जयसवाल, पुष्पा सोलंकी आदि मौजूद रहे।