Monday, December 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारआंसरशीट में कांट-छांट वाली सूची में BJP नगर अध्यक्ष की पत्नी का...

आंसरशीट में कांट-छांट वाली सूची में BJP नगर अध्यक्ष की पत्नी का भी नाम

पीएचडी प्रवेश परीक्षा कांड

आंसरशीट में कांट-छांट वाली सूची में भाजपा नगर अध्यक्ष की पत्नी का भी नाम

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:विक्रम विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा कांड में एक और चौकाने वाली जानकारी सामने आई है। प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों को पास करने के लिए आंसरशीट में कांट-छांट की गई थी। इस गड़बड़ी की सूची में भाजपा नगर अध्यक्ष की पत्नी का नाम है।

विक्रम विश्वविद्यालय में हुए पीएचडी कांड में पूर्व में बनी जांच कमेटी ने जिन 12 अभ्यर्थियों की आंसरशीट में कांट-छांट पाई थी, उनमें भाजपा नगर अध्यक्ष की पत्नी का नाम भी शामिल है। इधर, भाजपा नेता का कहना है कि उनकी पत्नी का नाम इस मामले में कैसे आ गया, यह पता नहीं।

मार्च 2022 में हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत इंजीनियरिंग विषय की प्रवेश परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बडिय़ां हुई थी। इसमें फेल हुए अभ्यर्थियों की आंसरशीट में कांट-छांट कर उन्हें पास कर दिया गया था। मामले में मप्र युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खिंची की शिकायत पर लोकायुक्त में तत्कालीन प्रभारी कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक, सहायक कुलसचिव वीरेंद्र उचावरे, आरएसी के सदस्य डॉ. पीके वर्मा, डॉ. गणपत अहिरवार, डॉ. वायएस ठाकुर और तीन अभ्यर्थियों सहित 8 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।

इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। जांच कमेटी ने जो 12 रोल नंबर विश्वविद्यालय प्रशासन को दिए थे, इनमें से एक नाम शिल्पा जोशी का है। जिनका रोल नंबर 220042 है। इनकी आंसरशीट में भी जांच कमेटी को कांट-छांट मिली थी। शिल्पा भाजपा के नगर अध्यक्ष विवेक जोशी की पत्नी हैं।

बता दें कि इस मामले के लिये गठित जांच समिति ने जांच पूरी करने के पहले ही इस्तीफा दे दिया था। वहीं जांच से जुड़े दस्तावेज भी गायब हो गये थे। इस मामले में विवि ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन गंभीरता से कदम नहीं उठाये गये।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर