Wednesday, October 4, 2023
Homeमनोरंजनआकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह अरेस्ट

आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह अरेस्ट

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी सिंगर समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी पुलिस ने गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र से 12वें दिन पकड़ा है। आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर बेटी के साथ रिलेशनशिप में धोखा देने का आरोप लगाया था। आकांक्षा ने 26 मार्च को होटल में सुसाइड कर लिया था।

समर सिंह की गिरफ्तारी गाजियाबाद (Ghaziabad) की चार्म क्रिस्टल सोसाइटी से हुई है. देर रात वाराणसी पुलिस थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन पहुंची, जहां से समर सिंह को हिरासत में ले लिया गया. आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद से ही समर सिंह फरार चल रहा था.

समर सिंह को आज गाजियाबाद की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेगी और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस उसे वाराणसी लेकर आएगी. समर सिंह को अभी नंदग्राम थाने में ही रखा गया है. आरोपी पिछले काफी समय से चार्म क्रिस्टल सोसाइटी में छुपा हुआ था, पुलिस उसकी तलाश में कई जगह दबिश दे रही थी. आकांक्षा की आत्महत्या के ग्यारह दिन बाद आरोपी समर सिंह की गिरफ्तार हुई है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर