अवर सचिव ने दिया पत्र का जवाब
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन। उज्जैन आकाशवाणी केंद्र को पूर्णकालिक केन्द्र बनाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय की कोई योजना अनुमोदित या प्रस्तावित नहीं है। इस आशय के पत्र में किए गए अनुरोध को प्रसार भारती को विचारार्थ भेज दिया गया है।
उक्त सूचना शहर के लेखक सन्तोष सुपेकर को उनके पत्र के जवाब में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अवर सचिव बी डी हीरामन राम ने भेजी। संस्था सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने बताया कि सुपेकर ने उज्जैन आकाशवाणी केंद्र में स्टूडियो स्थापना हेतु केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा था।
डॉ. नागर ने सांसद से अपील की है कि उज्जैन आकाशवाणी केन्द्र में स्टूडियो सुविधा हेतु प्रयास करें ताकि शहर के साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों को एक समृद्ध मंच मिल सके।