Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारआखिर जारी हुई नई एमआईसी

आखिर जारी हुई नई एमआईसी

आखिर जारी हुई नई एमआईसी

 अब 10 सदस्य, विभाग भी बदले

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:आखिरकार महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम की नई एमआईसी घोषित कर दी है। अब इसमें दस सदस्य ही गए हैं। कुछ सदस्यों के विभाग बदले गए हैं। जलकार्य समिति का प्रभार प्रकाश शर्मा को सौंपा गया है तो रजत मेहता को राजस्व विभाग सौंप दिया गया है।

महापौर ने गुरुवार शाम को नई एमआईसी की सूची जारी की है। इसमें सत्यनारायण चौहान को भी वापस लाया गया है। उनको स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग दिया गया है।

ये तीन नाम शामिल
पार्षद कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता और जितेंद्र कुवाल के नाम एमआईसी सदस्य के लिए रूप में जुड गए हैं।

देखिए आदेश….

81617167 a94a 465f 9fd3 2dcf0f7a244b

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर