आखिर जारी हुई नई एमआईसी
अब 10 सदस्य, विभाग भी बदले
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:आखिरकार महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम की नई एमआईसी घोषित कर दी है। अब इसमें दस सदस्य ही गए हैं। कुछ सदस्यों के विभाग बदले गए हैं। जलकार्य समिति का प्रभार प्रकाश शर्मा को सौंपा गया है तो रजत मेहता को राजस्व विभाग सौंप दिया गया है।
महापौर ने गुरुवार शाम को नई एमआईसी की सूची जारी की है। इसमें सत्यनारायण चौहान को भी वापस लाया गया है। उनको स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग दिया गया है।
ये तीन नाम शामिल
पार्षद कैलाश प्रजापत, अनिल गुप्ता और जितेंद्र कुवाल के नाम एमआईसी सदस्य के लिए रूप में जुड गए हैं।
देखिए आदेश….