आगरा के व्यक्ति को लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दो बाइक, एक लाख रुपये नगद बरामद
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:आगरा के व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो मोटर सायकलें व एक लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर को मनोज मोहंती पिता प्रशांत कुमार मोहंती 58 वर्ष निवासी महर्षिपुरम थाना सिकंदरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश ने अपने साथ फ्रॉड व लूट होने की घटना बताकर थाने में केस दर्ज कराया था। मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात में मोटर सायकल का प्रयोग हुआ था।
इस पर मोटर सायकल धारक की जानकारी निकालकर महेश पिता दशरथ गुर्जर निवासी बांगडदा थाना सनावद खरगौन और छगनलाल पिता बद्रीप्रसाद 50 वर्ष निवासी मनाखेड़ा थाना मंडी जिला सीहोर को 1 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को 3 जनवरी तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया। इस दौरान पूछताछ के बाद महेश से पुलिस ने लूट के 26 हजार रुपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक और छगनलाल पिता बद्रीप्रसाद के कब्जे से फ्रॉड के 1 लाख रुपये व बाइक जब्त की गई।









