आगर मालवा। आज ग्राम परसोलिया से मामेरा लेकर बापचा जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को अनियंत्रित कंटेनर चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई और ट्राली में सवार 10 लोग घायल हो गए। तानोडिया रोड पर गिट्टी मशीन के पास स्थित वेयर हाउस के निकट यह घटना हुई है।
गौरतलब है कि ट्रैक्टर से सवार लोग ग्राम परसूली से ममेरा लेकर बापचा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ। अस्पताल चौकी प्रभारी आरआर पवार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया की घटना में ट्राली में सवार रानी, अलका बाई , रानू , संतोष, मुकेश , रवीना , बुलबुल , सुगन बाई ,ईश्वर, मदनलाल सभी निवासी ग्राम परसुलिया घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में उपचार दिया गया।