आज आएंगे सीएम डॉ. यादव, कल महालोक में प्रसादम का लोकार्पण

कैबिनेट 14 को उज्जैन में संभव, प्रशासन को जीएडी के आदेश का इंतजार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में उज्जैन में प्रस्तावित कैबिनेट 14 जनवरी को हो सकती है। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने कहा बैठक संभावित है, लेकिन सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से अभी आदेश मिला नहीं है। आदेश का इंतजार है। सीएम डॉ. यादव शनिवार रात शहर आएंगे। रविवार को सीएम महाकाल मंदिर परिसर स्थित महालोक में देश की सबसे स्वच्छ और स्वस्थ फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ करेंगे।

सीएम आज देर शाम इंदौर से उज्जैन आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय पार्टी नेताओं से चर्चा करेंगे। हालांकि शाम का विस्तृत कार्यक्रम अभी तय नहीं है। रविवार सुबह वे प्रसादम का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान महाकाल मंदिर के मास्टरप्लान सहित तीसरे फेज की योजनाओं की घोषणा की जा सकती है। हरिफाटक ओवरब्रिज के चौड़ीकरण को लेकर भी घोषणा संभव है। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा हुआ है। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार रात तैयारियों का निरीक्षण किया और शनिवार को ट्राय रन (रिहर्सल) भी की। इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
14 जनवरी को राहगिरी में शामिल होंगे सीएम!
सीएम डॉ. यादव के 14 जनवरी, रविवार को कोठी रोड पर आयोजित होने वाली राहगगिरी में शामिल होने की संभावना है। तरणताल से कोठी तक यह आयोजन होगा। आयोजक कपिल यार्दे के अनुसार सीएम इसमें शामिल होंगे। इस कारण यह भी संभावना है कि कैबिनेट भी आयोजित हो सकती है।
कैबिनेट की जगह को लेकर संकट
सीएम डॉ. यादव द्वारा अगर 14 जनवरी को कैबिनेट मीटिंग ली जाएगी तो इसके स्थान को लेकर मुसीबत बनी हुई है। सिंहस्थ मेला ऑफिस से कमिश्नरी को शिफ्ट किया जा चुका है, लेकिन अभी सीएम कैबिनेट के लिए यह तैयार नहीं है। कमिश्नरी के दौरान बड़े हॉल का पार्टिशन किया जा चुका है। इसे वापस हटाकर बड़ा हॉल करना होगा। प्रशासनिक संकुल में भी जगह का संकट है। कलेक्टर कार्यालय दूसरी मंजिल पर शिफ्ट हो गया है और तीसरी मंजिल पर कमिश्नर कार्यालय। इस कारण बड़ा मीटिंग हॉल नहीं है। सूत्रों के अनुसार शनिवार को सीएम की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा में कैबिनेट को लेकर अंतिम निर्णय होगा।










